पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के पूर्वोत्तर के क्षेत्र में बारिश के साथ बिजली और बादल गरजने की संभावना जताई है.
राज्य के सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज सहित 17 जिलों में बारिश की चेतावनी जताई है.
वही राज्य के 19 जिलों में किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है जिनमें भोजपुर, पटना, सारण, पूर्व चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नवादा, गया इत्यादि शामिल है.
पटना में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है इसी के साथ प्रदेश में कल हल्की धूप के साथ बादल छाए रहने की भी उम्मीद है.