सोमवार को पटना हाईकोर्ट में पटना-गया-डोभी एनएच के निर्माण मामले पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट में लोकहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने एनएच प्रगति रिपोर्ट पेश की और बताया कि पटना-गया-डोभी एनएच के सभी लेन 30 सितंबर से चालू हो जाएंगे. साथ ही रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर के ऊपर भी दो लाइन से वाहनों के परिचालन की शुरुआत हो जाएगी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को तय की गई है.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने रिपोर्ट दाखिल करते हुए बताया कि पटना-गया-डोभी एनएच का निर्माण काम 30 सितंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा. इसके पहले की सुनवाई में NHAI ने कोर्ट को बताया था कि नाथूपुर और सरिस्ताबाद के बीच लिंक रोड बनाने का काम चल रहा है. इस दौरान कोर्ट ने जिन जिलों में निर्माण के दौरान बाधा आ रही थी, उन जिलों के डीएम, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को निर्माण वाली एजेंसी के साथ बैठक कर बाधाओं को दूर करने का आदेश दिया था.
कोर्ट ने इसके पहले पटना-गया-डोभी एनएच 83 के दो लेन को पितृपक्ष मेले से पहले वाहनों के लिए चालू करने का आदेश दिया था. इस नए फोरलेन के चालू हो जाने से पटना के लोगों को झारखंड जाने में सुविधा और समय की काफी बचत होगी.