UGC NET postponed: 26 अगस्त की UGC NET परीक्षा स्थगित, जानें नई तिथि

UGC NET postponed: 26 अगस्त को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. एनटीए कीऔर से इसे लेकर जानकारी दी गई. परीक्षा को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के चलते टाला गया है.

New Update
UGC NET परीक्षा स्थगित

UGC NET परीक्षा स्थगित

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से शुरू हो रही है. 4 सितंबर तक इस परीक्षा का आयोजन होगा, लेकिन परीक्षा शुरू होने के पहले ही एनटीए ने इसके शेड्यूल में बदलाव किया है. दरअसल 26 अगस्त को आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. एनटीए कीऔर से इसे लेकर जानकारी दी गई. परीक्षा को श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के चलते टाला गया है. 26 अगस्त को स्थगित हुई परीक्षा अगले ही दिन 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा को लेकर एनटीए ने शेड्यूल अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाला है. जिसमें जानकारी दी गई है कि 26 अगस्त की परीक्षा के अलावा और किसी भी परीक्षा की तारीख को में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि 26 अगस्त को हिंदी, फिलॉसफी, दर्शनशास्त्र, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली की परीक्षा होनी थी.

यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक, दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जा रहा है. परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.

UGC NET exam UGC NET postponed