बिहार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम नजर आ रहे हैं. राज्य में डबल इंजन की सरकार अपराध के दावों पर झूठ साबित हो रही है. हर दिन अपराधियों का आतंक अलग-अलग जिलों से सामने आ रहा है, जिसमें राजधानी में भी कई आपराधिक घटनाएं दर्ज हो रही है. सोमवार की सुबह तड़के डबल इंजन की सरकार में शामिल एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पटना में भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा को अपराधियों ने गोली मार दी. श्याम सुंदर भाजपा के सिटी चौक के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पटना सिटी अंतर्गत मंगल तालाब के पास घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने भाजपा नेता के गले से सोने का चेन खींचने की कोशिश की, इस दौरान ही विरोध किए जाने पर उन पर गोली चला दी.
बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर के बेटे का रविवार को छेका हुआ था. वह सुबह 4:00 बजे के आसपास रिश्तेदारों को छोड़ने जा रहे थे. जिस दौरान यह घटना हुई. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 6:00 एक व्यक्ति को गोली मार दिए जाने की सूचना मिली. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. पुलिस लूटपाट और साजिश की नीयत के एंगल से जांच में लग गई है.
गौरतलब है कि सप्ताह की शुरुआत में हुई इस घटना ने प्रदेश भर में खलबली मचा दी है. सरकार में बैठे लोग इसपर राजनीति करने का इन्तेजार कर रहें हैं, तो वही हमारी पुलिस प्रसाशन अपराध को काबू करने में विफल हो रही है.