केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस हफ्ते बिहार दौरे पर आ रही है. बिहार के दरभंगा में वित्त मंत्री 45000 युवाओं को रोजगार बांटेंगी. 29 नवंबर को निर्मला सीतारमण दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में करीब 45 हजार युवाओं के बीच 1300 करोड़ रुपए का लोन वितरण करेंगी, जिसकी तैयारी में दरभंगा जिला प्रशासन लग गया है.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने वित्त मंत्री के आगमन पर कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दरभंगा के लोगों को एक बड़ा तोहफा देने आ रही है. वह रोजगार उन्मुख कार्यक्रम के तहत लोन का वितरण करेंगी. जिसकी तैयारी चल रही है.
वहीं बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरी सहनी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मिथिला के लोगों के विकास के लिए काफी चिंतित है. उनके चिंता का परिणाम आप देख रहे हैं कि अभी 10 दिन पहले पीएम मोदी खुद यहां आकर दरभंगा एम्स का शिलान्यास करके गए. इसके बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद दरभंगा रही हैं.
बता दें कि दरभंगा में करीब 45 हजार युवाओं के बीच निर्मला सीतारमण कई तरह के कृषि, व्यापार लोन, मुद्रा लोन, वाहन और रोजगार से जुड़े लोन देंगी. जिससे युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरणा मिलेगी. यह लोन जिले के विभिन्न बैंकों के द्वारा दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सीतारमण 29 नवंबर को 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से दरभंगा राज मैदान पहुंचेंगी. इसके बाद शहर के बलभद्र स्थित वार्ड नंबर 44 में सांसद कार्यालय का फिता काटकर उद्घाटन करेंगी. उनके कार्यक्रम को देखते हुए दरभंगा राज मैदान में विशाल पंडाल और कई तरह के स्टाॅल लगाए गए हैं. साथ ही पार्किंग की भी सुविधा की गई है.