केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं. 19 सितंबर को अमित शाह रांची पहुंचेंगे, जहां से वह होटल रेडिसन ब्लू रवाना होंगे और वही रात्रि विश्राम करेंगे. 20 सितंबर को अगले सुबह केंद्रीय मंत्री शाह साहिबगंज जिले के भोगनाडीह जाएंगे जहां दोपहर 12:00 बजे अमर शहीद सिदो-कान्हो की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और संथाल परगना से भाजपा के परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.
परिवर्तन संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई सांसद-विधायक भी शामिल होने पहुंचेंगे. यह यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. भाजपा के द्वारा राज्य में 6 परिवर्तन यात्रा निकलेगी, जो भ्रष्टाचार, खोखले वादे, लचर विधि व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलते डेमोग्राफी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.
भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े चेहरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस परिवर्तन यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम देवघर और चतरा में आयोजित होगा, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद में परिवर्तन यात्रा की कमान संभालेंगे.