UPSC चेयरमैन ने दिया पद से इस्तीफा, पिछले साल ही किया था ज्वाइन, जानें वजह

यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निजी कारणों का हवाला देते हुए मनोज सोनी ने अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग को भेजा था, जो अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है.

New Update
UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

UPSC चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. निजी कारणों का हवाला देते हुए मनोज सोनी ने अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग को भेजा था. 14 दिन पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया था,  जिसकी जानकारी 20 जुलाई को सामने आई है. हालांकि अभी यूपीएससी अध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.

2017 में मनोज सोनी ने यूपीएससी में बतौर सदस्य ज्वाइन किया था. जिसके बाद 16 मई 2023 को उन्हें इसका अध्यक्ष बनाया गया. 430 दिनों के कार्यकाल के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. सोनी का कार्यकाल में 2029 तक का था.

अपने इस्तीफा की जानकारी को साझा करते हुए मनोज सोनी ने कहा कि उनका इस्तीफा ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के विवादों से किसी भी तरह नहीं जुड़ा है. दरअसल प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. जिसके बाद यूपीएससी भी विवादों में घिर गई है. कथित तौर पर पूजा खेडकर ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने के लिए अपनी पहचान पत्रों में जालसाजी की है. 

यूपीएससी अध्यक्ष बनने से पहले डॉक्टर मनोज सोनी बाबा साहब अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं. उन्होंने यहां 1 अगस्त 2009 से 31 जुलाई 2015 तक लगातार दो कार्यकाल संभाला. इसके पहले उन्होंने 2005 से अप्रैल 2008 तक महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ोदरा के कुलपति का कार्यकाल संभाला. और उसके भी पहले डॉक्टर सोनी भारत और एमएसयू में सबसे कम उम्र के कुलपति बनाए जा चुके हैं.

UPSC Chairman resigns Manoj Soni Resigns UPSC news