UPSC CSE 2023 का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, जानें टॉप 10 में कितनी लड़कियां

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 1016, उम्मीदवारों ने जगह बनाई है. आयोग ने रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

New Update
UPSC CSE 2023 का रिजल्ट

UPSC CSE 2023 का रिजल्ट जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 1016, उम्मीदवारों ने जगह बनाई है. आयोग ने रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया रैंक वन हासिल किया है. वहीं अनिमेष प्रधान और अनन्या रेड्डी ने दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है.

इस साल टॉप पांच में में जगह बनाने वाले तीन उम्मीदवार पहले से ही IPS ऑफिसर हैं और 11 सालों बाद ऐसा हुआ है कि IPS रहते हुए किसी ऑफिसर ने UPSC में रैंक 1 हासिल किया है. इससे पहले 2013 में IPS गौरव ग्रेवाल ने इस परीक्षा में रैंक वन हासिल किया था. वहीं पी के सिद्धार्थ रामकुमार (4th रैंक) और रूहानी (5th रैंक) भी IPS पद पर पहले से ही चयनित हैं.

इसबार UPSC में चयनित 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 EWS, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं. वहीं आईएएस सेवा के लिए चयनित 180 उम्मीदवारों में से 73 सामान्य वर्ग, 17 EWS , 49 अन्य पिछड़ा वर्ग, 27 अनुसूचित जाति और 14 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

UPSC UPSC Result