मणिपुर में बीते मई से चली आ रही हिंसा एक फिर से भड़क गयी है. दरअसल क्षेत्र में कुछ दिनों से लापता युवक (20 वर्ष), युवती (17 वर्ष) की हत्या हो गयी है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में हिंसा भड़क गई है. उपद्रवी भीड़ ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास पर भी हमला करने की कोशिश की है.
2 महीने से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या होने के बाद मणिपुर में एक बार फिर से ज्वाला भड़क उठी है. 20 साल का एक लड़का और 17 साल की लापता लड़की की हत्या होने के बाद से ही मणिपुर में प्रदर्शन हो रहे हैं.
बीते 3 मई से मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के बीच में इस बार मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास पर भीड़ ने हमला करने की कोशिश की है.
प्रदर्शनकारियों ने किया हमला
पुलिस ने घर से करीब 500 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे है. जिससे भीड़ तीतर-बितर हो गई. सुरक्षा ऑफिसर ने बताया कि लगभग करीब 500 लोगों की भीड़ ने रात में हिंगानग में मणिपुर के सीएम बीरेन के निजी आवास की तरफ़ प्रदर्शन करते हुए बढ़ रहे थे. अफसरों ने बताया कि लोग भीड़ पर कार्यवाही करते हुए सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में भी झड़प हो गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों में कई लोग घायल भी हुए हैं.
इंटरनेट कनेक्शन बंद
घटना के बाद से ही मणिपुर के मुख्यमंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मणिपुर के सरकार ने स्थिति को काबू में करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट डाटा सेवाओं को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया है. मणिपुर में मैतैय समुदाय और कुकी समुदाय के बीच चल रहे विवाद को लेकर पहाड़ियों में लगातार हिंसा हो रही है. राज्य में 6 महीने के लिए AFSPA कानून को बढ़ा दिया गया है.