राजद के पूर्व विधान परिषद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद अब उपचुनाव होने जा रहा है. सोमवार को इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया. 23 जनवरी को खाली सीट के लिए उपचुनाव होंगे और इसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी. रिजल्ट की घोषणा भी 23 जनवरी को ही होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक विधान परिषद की सीट के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग ने बताया कि विधान परिषद उपचुनाव के लिए 8 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी. नामांकन प्रक्रिया 13 जनवरी तक चलेगी और 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी 16 जनवरी तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है.
बता दें कि राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने 23 फरवरी 2024 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद- विवाद के दौरान सीएम नीतीश कुमार की नकल की थी. इस घटना के बाद जदयू ने आचार समिति के समक्ष याचिका दायर की थी. विधान परिषद की आचार समिति को जांच का जिम्मा दिया गया, जिसकी रिपोर्ट में एमएलसी पर लगाए गए आरोपों को सही करार दिया गया और अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई. मालूम हो कि इस सीट का कार्यकाल 28 जून 2026 तक है.