बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गए. सोमवार को उनके सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार आज पटना के बेलछी प्रखंड पहुंचे थे, जहां उन्होंने 100 करोड़ की लागत से बने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी दौरान कार्यक्रम से जैसे ही सीएम की गाड़ी ब्लॉक ऑफिस के निकल रही थी, तभी वहां बना वेलकम गेट गिर गया.
इस घटना के दौरान सीएम का कारकेड गेट के बिल्कुल पास था, जिसमें सीएम की गाड़ी थोड़ी पीछे थी. गेट के गिरते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के द्वारा गेट को संभाला गया. जिस कारण कुछ देर तक सीएम नीतीश का काफिला गेट से पहले रुक रहा.
वेलकम गेट को संभालने और दुरुस्त करने के बाद ही सीएम की गाड़ी बाहर निकली. जहां से वह मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ इलाके का दौरा करने निकले हैं. सीएम नीतीश कुमार मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे 6 लेन सड़क और गंगा ब्रिज पर बन रहे 2 लेन रेलवे लाइन का जायज लेने पहुंचेंगे. सीएम आज मेगा कंपनी के उस परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे जिसके माध्यम से पानी गया के फल्गु नदी में जाता है. साथ ही नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल निर्माण का शिलान्यास, बाढ़ में किसानों से मुलाकात इत्यादि आज सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. बीते 5 सालों में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कभी सीएम पर फूलों की माला, तो कभी लकड़ी का टुकड़ा फेंका जा चुका है. सुरक्षा घेरे को भेदने और मॉर्निंग वॉक काफिले में बाइकर्स घुसने में भी सफल रहे थे. वही भाषण के दौरान भी सीएम के सामने एक व्यक्ति आ गया था. बक्सर में नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव भी हुआ था. उसी साल पटना के बापू सभागार में चप्पल फेंककर मारने की भी कोशिश हुई थी.