दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से इन स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है. स्कूल को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी मेल के माध्यम से भेजी गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने स्कूलों द्वारा मिली जानकारी के बाद जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस के अनुसर सभी स्कूल को यह मेल एक ही सर्वर से भेजा गया है. बताया जा रहा है यह मेल रुसी सर्वर से सुबह लभग पांच बजे भेजा गया है.
बम की धमकी मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस सक्रीय हो गयी है. सभी स्कूलों (Delhi School) में बम निरोधक दस्ता, पहुंचकर जांच शुरू कर दिया गया है. साथ ही दमकल और एम्बुलेंस की गाड़ियां भी पहुंच गयी है.
100 स्कूलों को मिला है धमकी भरा मेल
बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत जैसे बड़े स्कूलों को भेजे गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 100 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है.
एलजी और गृह मंत्रालय ने कहा घबराने की जरुरत नहीं
धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावक डरे हुए हैं. वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ट्वीट कर कहा अभिभावकों से संयम रखने का अनुरोध करते हुए लिखा” मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करें."
एलजी ने आगे लिखा” जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है. इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं. मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा."
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लिखा कि घबराने की जरुरत नहीं है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा है कि हमारी कोशिश है कि पेरेंट्स घबराए नहीं. हमारी प्राथमिकता स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा है.
वहीं इससे पहले बीते 1 दिसम्बर को बंगलौर के 48 निजी स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच के बाद यह धमकी झूठ निकली थी. दिल्ली के भी अलग अलग स्कूलों को बीते अप्रैल और मई महीने में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.