किसने दी PM मोदी को जान से मारने की धमकी ?

बुधवार की रात 9:00 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल आया था. फोन करने वाले ने दावा किया कि पीएम को मारने के लिए साजिश रची जा रही है. मुंबई पुलिस ने कॉलर की तलाश शुरू कर दी है.

New Update
मोदी को जान से मारने की धमकी

मोदी को जान से मारने की धमकी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें पीएम को मारने की साजिश रचना की बात कही गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 9:00 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल आया था. फोन करने वाले ने दावा किया कि पीएम को मारने के लिए साजिश रची जा रही है. कॉल को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने कॉलर की तलाश शुरू कर दी है. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी भरे कॉल के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है. मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पीएम को इसके पहले 6 सालों में तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 2023 में एक व्यक्ति ने वायरल वीडियो के जरिए पीएम को गोली मारने की धमकी दी थी. युवक ने खुद को हरियाणा का बदमाश बताया था. वीडियो में उसने कहा कि पीएम मोदी  मेरे सामने आए तो मैं उन्हें गोली मार दूंगा.

इसके पहले 2022 में जेवियर नाम के व्यक्ति ने केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को खत भेज कर पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. खत में लिखा था- मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा. जब यह खत केरल भाजपा अध्यक्ष को मिला उस समय पीएम केरल दौरे पर जाने वाले थे.

बता दें कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी कमांडो की होती है. उनके चारों ओर पहला सुरक्षा घेरा एसपीजी जवानों का होता है, जिन्हें विदेशी ट्रेनिंग दी जाती है. यह कमांडो कई तरह के मॉडर्न ऑटोमेटिक गन और रिवाल्वर से लैस होते हैं.

Mumbai police news death threats to PM Modi PM Modi News