दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर BJP लगाएगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक?

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी हैं. सुबह 11 बजे तक दिल्ली की छह सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिख रही है. दिल्ली के सातों लोकसभा सीट पर कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

New Update
दिल्ली सांसद मनोज तिवारी

दिल्ली की सात लोकसभा सीट

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई है. इस सुबह 11 बजे तक दिल्ली की छह सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती हुई दिख रही है. दिल्ली के सातों लोकसभा सीट पर कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी ने दिल्ली के छह सीटों पर इसबार नये उम्मीदवार को खड़ा किया.

वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे है. सुबह 11 बजे तक आई वोटों की गिनती में मौजूदा सांसद मनोज तिवारी 1,29,759 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 98,212 वोट मिले हैं. बीजेपी यहां 31547 वोट से आगे है.

दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह विधूड़ी को 1,99,911 वोट मिले हैं. जबकि गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान को 1,79,705 वोट मिले हैं. बीजेपी यहां 20,206 वोट से आगे है.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बीजेपी के योगेंद्र चांदोलिया को 1,58,367 जबकि कांग्रेस के उदित राज को 93,023 वोट मिले हैं, बीजेपी यहां कुल 65,344 वोटों से आगे चल रही है.

पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी कमलजीत सहरावत को 1,74,499 वोट जबकि आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा को 1,38,682 वोट मिले हैं. यहाँ बीजेपी 35000 वोट से आगे है.

दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट बीजेपी के प्रवीन खंडेलवाल को 1,04,399 वोट जबकि कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को 100,504 वोट मिले हैं. यहाँ दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. सुबह से बढ़त बनाये कांग्रेस अब पीछे हो गयी है.

नई दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज को 30454 वोट, आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को 27571 वोट और बसपा के प्रत्याशी राजकुमार आनंद को 474 वोट मिले हैं. बीजेपी को यहाँ 2883 वोट की बढ़त बनी हुई है.

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा 3298 वोट से आगे हैं.

आगे इन वोटों की गिनती में उतार चढ़ाव होंगे. आंकड़े सुबह 11 बजे तक हैं...

आपको बता दे बीजेपी लगातर दो लोकसभ चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की यहाँ बीजेपी यहां क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाती हैं या नहीं.

Vote Counting Seven Lok Sabha seats of Delhi BJP make a hat trick