New Update
/democratic-charkha/media/media_files/vOTcO5X8TVQwIjdcUVyh.webp)
दरभंगा में शराब से मौत
दरभंगा में शराब से मौत
बिहार में पीछे 8 सालों से शराब बंद है. फिर भी राज्य में शराब पार्टी, शराब तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. राज्य में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
बिहार के दरभंगा में 16 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. वही तीसरे की मौत 17 अक्टूबर को हो गई है.
दरभंगा के लालटून साहनी ने अपने पांच दोस्तों अर्जुन दास (29), संतोष कुमार दास (26) और गोखले साहनी (50) के साथ रविवार को शराब पी थी. शराब पीने के अगले ही दिन चार लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद परिवार वालों ने इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
सोमवार को संतोष कुमार दास और भूखला साहनी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर में चल रहा था.
पुलिस इस मामले को मानने से इनकार कर रही है. वही लालटून साहनी की बेटी का कहना है कि उसके पिता की मौत शराब पीने से ही हुई है. पुलिस का कहना है कि लोगों ने कुछ नशीली चीज खाली थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. यह घटना हायाघाट प्रखंड के मकसूदपुर गांव की है.