रविवार की रात करीब 1:00 बजे अजमेर जंक्शन की ओर जा रहे ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में जोरदार टक्कर हो गई. राजस्थान के अजमेर में साबरमती- आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी आपस में टकरा गई, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो गया.
दोनों ट्रेनों के टक्कर की वजह से साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच डिरेल हो गए. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन में हजारों की संख्या में पैसेंजर मौजूद थे, हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
एक ही ट्रैक पर आयी दोनों ट्रेन
दुर्घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाओ कर्मी मौके पर पहुंचे.
इस हादसे के बाद गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 197356 जयपुर-मारवाड और गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर को रद्द किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट को बदला भी गया है, जिसमें गाड़ी संख्या 12915 साबरमती-दिल्ली रेल, गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार रेल शामिल है.
यह घटना दरअसल दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की वजह से हुई. पूरा हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास हुआ.