बिहार के बेगुसराय में कुछ असामाजिक तत्वों ने जाति जनगणना सूची जारी होने के बाद अशांति फैलाने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गिरा दिया है.
संविधान निर्माता की मूर्ति के इस तरह से गिरने और क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लोगों ने प्रदर्शन कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद लोगों ने राजूपुर-कटारमल पथ को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया.
उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की देर रात 4 से 5 अज्ञात लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ दिया. मामला बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के कटारमल गांव के टेंपो स्टैंड का है.
घटना के बाद बलिया डीएसपी विनय कुमार राय, डंडारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान समेत कई अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. बलिया डीएसपी ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.