8 दिन बाद कार्यालय पहुंचे शिक्षा सचिव केके पाठक, बैठकों का दौर शुरू

शिक्षा सचिव केके पाठक: बीते सितंबर 25 से 28 तक के के पाठक छुट्टी पर थे जिस दौरान वह दिल्ली गए हुए थे. काम पर ना लौटने पर पिछले चार-पांच दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि के के पाठक नाराज़ चल रहे हैं.

New Update
के के पाठक कार्यालय पहुंचे

कार्यालय पहुंचे शिक्षा सचिव केके पाठक

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पिछले 8 दिनों से एक्शन फील्ड से गायब रहने के बाद आज अपने कार्यालय पहुंचे हैं.आने के बाद उन्होंने विभाग में नियमित बैठकें करना शुरू कर दिया. सबसे पहले उन्होंने मध्याह्न भोजन अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्ययोजना बनानी शुरू की.

स्कूली शिक्षा में जमीनी स्तर पर बदलाव

केके पाठक 25 से 28 सितंबर तक छुट्टी पर थे और इस दौरान वह दिल्ली गये हुए थे. इसके बाद भी जब वह अपने काम पर नहीं लौटे तो पिछले चार-पांच दिनों से यह कयास लगाये जा रहे थे कि केके पाठक नाराज हैं. लेकिन उसके बाद आज उन्होंने सचिवालय आकर इन सभी अटकलों को तोड़ दिया है.

एक सप्ताह से केके पाठक न तो मैदान पर औचक निरीक्षण कर रहे थे और न ही कार्यालय जा रहे थे.

अलग-अलग जिलों में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली शिक्षा में जमीनी स्तर पर कई बदलाव किए और शिक्षकों का समय पर आना, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए खेल का मैदान जैसी सभी सुविधाएं फिर से शुरू करवाईं.

Bihar NEWS education k k pathak