मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सीतामढ़ी में पुनौरा धाम में कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पुनौरा धाम में मुख्यमंत्री आज 72.47 करोड़ रुपए की लागत से बने योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं.
बुधवार को ही शिवहर में देवकली धाम में भी सीएम कई विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे. शिवहर में 11.29 करोड़ की योजनाओं पर काम होने वाला है, इन दोनों योजनाओं को पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम देखा जा रहा है.
3D एनीमेशन का इस्तेमाल
सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए की लागत से एकीकृत भवन, तीर्थ यात्रियों के लिए निवास भवन, सब वे बनाए गए हैं. सीता वाटिका, लव कुश वाटिका का भी निर्माण सीतामढ़ी में कराया जाएगा. साथ ही शांति मंडप का भी निर्माण पर्यटन विभाग करवाएगा. 3D एनीमेशन का इस्तेमाल कर लोगों को मां सीता की जीवनी भी दिखाई जाएगी.
शिवहर के देवकुला धाम में बस पड़ाव, स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, अतिथि जिला गृह के निर्माण का शिलान्यास भी सीएम नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विधान परिषद के सभापति देवेंद्रचंद्र ठाकुर, मंत्री अशोक चौधरी इत्यादि मौजूद रहेंगे.