7 और 15 अक्टूबर को होने वाली बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई रद्द

बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द: राज्य में रविवार को हुए सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बीते रविवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में  21,391 नए जवानों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें पेपर लीक की घटना हुई थी.

New Update
सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द

राज्य में रविवार 1 अक्टूबर को आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही 7 से 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. केंद्रीय चयन परिषद ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है.

कई जिलों में सॉल्वर गैंग और आंसर की बरामद

रविवार 1 अक्टूबर को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 21,391 नए सिपाहियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कई जिलों से सॉल्वर गैंग और आंसर की बरामद हुई थीं.

कदाचार के आरोप में पटना, सारण, बक्सर, समस्तीपुर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, कैमूर, बेगुसराय जिलों से 100 से अधिक अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गये. इस परीक्षा के लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था.

पिछले सोमवार को केंद्रीय चयन परिषद के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल ने दावा किया था कि भर्ती परीक्षा में किसी भी केंद्र पर पेपर लीक नहीं हुआ है. हालांकि इसकी जांच अभी भी चल रही थी लेकिन अब ये फैसला आ गया है.

sipahi bharti pariksha csbc exam cancelled