बिहार: खुसरूपुर दलित महिला के साथ मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

पटना के खुसरूपुर की दलित महिला के साथ गांव के दबंगों ने बीते शनिवार को मारपीट कर कथित तौर पर महिला के साथ अमानवीय घटना भी की. जिसके तीन दिनों बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

New Update
दलित महिला के साथ हिंसा

खुसरूपुर दलित महिला के साथ मारपीट

बिहार के खुसरूपुर में दलित महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दे कि बीते दिन शनिवार की रात पटना के खुसरूपुर के इलाके में एक दलित महिला के साथ कुछ लोगों ने सिर्फ ₹1500 के ब्याज के पैसे न लौटने पर महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की और अमानवीय घटना भी घटित हुई थी. 

मामले की शिकायत रात को ही 112 डायल नंबर पर की गयी थी. मामले को पुलिस और महिला आयोग ने अपने संज्ञान में लेकर कार्यवाही और छानबीन शुरू कर दी थी. जिसके बाद आज आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

सैयद मसूद (एसपी) ने जानकारी दी है की मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बेटे अंशु की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है.

इस घटना ने बिहार सहित पटना के प्रशासन, पटना वासियों को झकझोर कर रख दिया था. घटना की किरकिरी पूरे देश में हुई थी.

भाजपा दलित नेता योगेंद्र पासवान ने घटना के बाद खुसरूपुर जाकर महिला से मुलाकात की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में दलित सुरक्षित नहीं है लगातार दलित महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल रात से भी बद्तर स्थित है.

 

Crime biharnews patnanews khusrupur