सीएम नीतीश कुमार 4 दिसंबर से लगाएंगे जनता दरबार, एक बार फिर सुनेंगे लोगों की शिकायतें

4 दिसंबर को सीएम एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनेंगे. शुक्रवार को कैबिनेट विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सोमवार के लिए निर्धारित विभागों और विषयों से संबंधित मामले सुन जाएंगे.

New Update
जनता दरबार फिरसे शुरू

सीएम नीतीश कुमार 4 दिसंबर से लगाएंगे जनता दरबार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर महोत्सव से लौटने के बाद से बीमार चल रहे थे. इस हफ्ते मुख्यमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार दर्ज किया जा रहा है, सेहत में सुधार होते ही मुख्यमंत्री एक बार फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.

4 दिसंबर को सीएम एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनेंगे. और उसके समाधान के लिए काम करेंगे. शुक्रवार को कैबिनेट विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

कैबिनेट विभाग के अपर सचिव निश्चित वर्मा ने जनता दरबार कार्यक्रमों को लेकर पत्र जारी किया है. पत्र में सभी जिलाधिकारीयों को इस बात की जानकारी दी गई है. साथ ही इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है.

अधिसूचना और डीएम को भेजे गए पत्र के अनुसार 4 दिसंबर को जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद होंगे. दिसंबर के पहले सोमवार के लिए निर्धारित विभागों और विषयों से संबंधित मामले सुन जाएंगे.

सीएम के जनता दरबार में शामिल होने के लिए आमजन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. जिसमें अपनी समस्याओं का विवरण भी देना होता है. ऑनलाइन तरीके से ही अप्लाई करने वालों को जनता दरबार में आने का समय दिया जाता है.

Bihar nitishkumar jantadarbar