CM नीतीश की तबीयत खराब, पीएम मोदी के नामांकन से लेकर सभी कार्यक्रम रद्द

सीएम नीतीश कुमार आज पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिले में वाराणसी जाने वाले थे. लेकिन सीएम नीतीश की सेहत आज सुबह से खराब बताई जा रही है, जिसकी वजह से उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.

New Update
CM नीतीश की तबीयत खराब

CM नीतीश की तबीयत खराब

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द किया गया है. सीएम नीतीश कुमार आज पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिले में वाराणसी जाने वाले थे. इसके अलावा कई चुनावी जनसभाओं को भी सीएम आज संबोधित करने वाले थे. लेकिन सीएम नीतीश की सेहत आज सुबह से खराब बताई जा रही है, जिसकी वजह से उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.

Advertisment

हालांकि सीएम पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

नीतीश कुमार की पत्नी की आज पुण्यतिथि है, जिसमें हर साल सीएम श्रद्धांजलि देने जाते थे, लेकिन इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है. कहा जा रहा है सीएम नीतीश पिछले दिनों से चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त चल रहे थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी होगी. खबरों के मुताबिक सीएम को थकान और कमजोरी हो गई है.

बिहार सीएम को रविवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में देखा गया था. पीएम के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार उनकी गाड़ी में साथ-साथ सवार थे.

Advertisment

पीएम मोदी के आज नामांकन दाखिले में एनडीए के कई नेता शामिल होने वाले थे. जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, असम सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा के अलावा बिहार सीएम नीतीश कुमार का नाम भी शामिल था.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसके पहले उन्होंने वाराणसी में गंगा आरती भी की और काल भैरव की पूजा भी की.

CM Nitish's health CM Nitish kumar program cancelled Bihar loksabha election 2024 PM Modi Nomination in Varanasi