लोकसभा चुनाव के पहले बिहार बीजेपी को झटका देते हुए पार्टी के सांसद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टियों के बीच टिकट बंटवारे की वजह से कई नेता नाराज नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से वह अपने पाले को बदल रहे हैं. टिकट न मिलने से नाराज बिहार के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है.
मंगलवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा अजय निषाद ने पहले ही कर दी थी. अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से अजय निषाद ने यह कहा कि उनके साथ छल हुआ है. अजय निषाद ने कहा कि जेपी नड्डा और भाजपा ने उनके साथ छल किया है, इसकी वजह से मैं पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, अजय निषाद ने पार्टी छोड़ने से पहले अपने एक्स हैंडल के नाम के आगे लगे मोदी परिवार के टैग को भी हटा दिया था.
इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली में कांग्रेस के ऑफिस में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली. अजय निषाद के सदस्यता ग्रहण समारोह में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे.
मुज़फ्फ़रपुर सीट से 2014 से अजय निषाद सांसद थे. भाजपा ने इस बार अजय निषाद की बजाय राजभूषण चौधरी को मुजफ्फरपुर से टिकट दिया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के हुए सीट बंटवारे में मुजफ्फरपुर सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर सीट के लिए पार्टी अजय निषाद को टिकट देगी.