दिल्ली शराब नीति मामले में राहत की उम्मीद लिए आप (AAP) नेता केजरीवाल 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गये थे. सुप्रीम कोर्ट अब इसपर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrival) के मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल का समय दिया है. इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को वैध मानते हुए, जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार (13 अप्रैल) को इस केस को लिस्ट कर लिया है. लिस्ट की गई रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी. वहीं केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी 15 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. पूरी खबर पढ़े...