सिक्किम में प्राकृतिक आपदा के बाद अब लद्दाख भी प्राकृतिक आपदा की चपेट में है. लद्दाख में भीषण हिमस्खलन हुआ है. जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गये और तीन जवानों की तलाश जारी है.
सेना के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल और एडवेंचर विंग के 40 सैन्यकर्मियों की एक टुकड़ी माउंट कू में प्रशिक्षण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आ गई.
दो दिन पहले सेना का कार्यालय से संपर्क टूटता
लद्दाख में हिमस्खलन की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. अब तक एक जवान का शव बरामद किया जा चुका है. दो दिन पहले सेना का पहाड़ी के नीचे स्थित कार्यालय से संपर्क टूट गया था. जिसके बाद लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी.
इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. आगे जानकारी मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा.