तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग, 7 की मौत, मृतक में एक नाबालिग भी

गुरुवार की रात तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में एक नाबालिग समय तक 6 लोगों की मौत हो गई. इन सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई.

New Update
अस्पताल में आग

अस्पताल में आग

गुरुवार की रात तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में एक नाबालिग समय तक 6 लोगों की मौत हो गई. घटना तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले की है, जहां रात करीब 9:00 बजे त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी. यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज मौजूद थे. वहीं 6 लोग अस्पताल के लिफ्ट में थे. लिफ्ट में मौजूद लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई.

जानकारी के मुताबिक लिफ्ट में सभी लोग बेहोश मिले थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में आग लगने की जानकारी पुलिस और अग्निशमन के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद 30 मरीज को अस्पताल से निकाल कर इलाज के लिए दूसरे सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में संभवत शार्ट सर्किट का हवाला दिया है.

बता दें कि बीते महीने ही 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में बड़ा धमाका हुआ था. धमाके के बाद न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लग गई थी, जिसमें 10 नवजात बच्चे जिंदा जल गए थे. बाद में सात और झूलसे बच्चों की जान चली गई थी. घटना में 39 बच्चों को वार्ड की खिड़की तोड़कर सुरक्षित निकाला गया था.

Tamil Nadu News Hospital Fire