बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को दिल की बीमारी, मुंबई में कराया इलाज

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव‌ को दिल की बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके इलाज के लिए उन्होंने मुंबई में एंजियोप्लास्टी कार्रवाई. रांची जेल में ही डोक्टरों से उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था.

New Update
लालू यादव को दिल की बीमारी

लालू यादव को दिल की बीमारी

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव‌ को दिल की बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके इलाज के लिए उन्होंने मुंबई में एंजियोप्लास्टी कार्रवाई. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में सजा काटने के दौरान ही लालू यादव के दिल में समस्या की पहचान हुई थी. इसके बाद उन्हें स्पेशलिस्ट से ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी गई थी. 2021 में बीमारी के पहचान के बाद से अब तक वह दवाईओं पर ही निर्भर थें.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुरुवार को लालू यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई.

राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल की बीमारी के अलावा किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियां भी लालू यादव को है. 2022 में ही उन्होंने किडनी की बीमारी का इलाज सिंगापुर में कराया था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव 56 तरह की बीमारियों से पीड़ित है. जुलाई में भी वह दिल्ली AIMS में इलाज के लिए भर्ती हुए थे.

Bihar NEWS lalu yadav news Lalu Yadav heart problem