रूस के प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी (Russian chess champion) गैरी कास्परोव का हाल ही में एक ट्विट पर किया गया रिप्लाई काफी वायरल हो रहा है. गैरी ने एक ट्विटर यूजर के ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा है “नियम यह कहता है कि आपको टॉप पोजिशन के लिए चैलेंज करने से पहले रायबरेली से जीतना चाहिए.”
गैरी (Garry Kasparov) के इस रिप्लाई को राहुल गाँधी से जोड़कर देखा जाने लगा. दरअसल राहुल गाँधी ने अंतिम समय पर अमेठी के बजाय रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राहुल के इसी फैसले पर एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया लहजे में विस्वनाथान आनंद और गैरी कास्परोव कोटग करते हुए लिखा “बहुत राहत महसूस हो रही है कि विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव रिटायर हो गए. उन्हें हमारे समय के सबसे महानतम शतरंज खिलाड़ी का सामना नहीं करना पड़ा.”
गैरी ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए रायबरेली (Rae Bareli) का जिक्र किया था.
हाल ही में कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राहुल (Rahul Gandhi) अपने आप को मौजूदा राजनेताओं में सबसे बेहतरीन चेस खिलाड़ी बता रहे हैं. वहीं राहुल ने इस दौरान अपना सबसे पसंदीदा चेस खिलाड़ी गैरी कास्परोव को बताया था.
रणवीर शौरी को भी दिया रिप्लाई
अभिनेता रणवीर शौरी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें राहुल एक लड़के से अपने हाथ पर फोन रखने को कहते हैं. जैसे ही शख्स फोन रखता है राहुल इसे झटके में गिरा देते हैं. राहुल के इसी मूव पर रणवीर ने गैरी को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा बहुत ही बढ़िया, लेकिन गैरी क्या आप इस चाल को संभाल सकते हैं.”
गैरी ने राहुल पर दी गयी अपनी प्रतिक्रिया पर आगे सफाई देते हुए लिखा “मैं उम्मीद करता हूँ में मेरा यह छोटा मजाक भारतीय राजनीती में एक्सपर्ट के तौर पर नहीं देखा जायेगा. गैरी ने आगे लिखा “मुझे एक हजार आँखों वाला मॉन्स्टर कहा जाता है, इसलिए मैं अपने पसंदीदा खेल में एक राजनेता को हाथ आजमाते हुए देखना नहीं भूल सकता.”
गैरी के दुबारा किए गये रिप्लाई से पता चलता है कि वह राहुल गांधी के राजनीति पर नहीं बल्कि शतरंज के खेल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गैरी कास्परोव ने साल 2005 में शतरंज से संन्यास ले लिया था. एक खिलाड़ी के तौर पर गैरी रिकॉर्ड 255 हफ़्तों तक विश्व के नंबर वन खिलाड़ी रहे हैं. गैरी रूसी सरकार की आलोचन के कारण भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था.