भारतीय वायुसेना को मिलेगा 97 LCA मार्क-1A तेजस विमान, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया टेंडर

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी घरेलू फाइटर जेट तेजस LCA मार्क-1A कि खरीद का टेंडर जारी किया है. रक्षा मंत्रालय 97 स्वदेशी एडवांस जेट तेजस खरीदेगा. इसका टेंडर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया है.

New Update
तेजस विमान

97 LCA मार्क-1A तेजस विमान

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी घरेलू फाइटर जेट (Fighter Plane) तेजस LCA मार्क-1A कि खरीद का टेंडर जारी किया है. रक्षा मंत्रालय 97 स्वदेशी एडवांस जेट तेजस (Tejas) का खरीदेगा. इसका टेंडर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया है.

इसकी लागत 65 हजार करोड़ रूपए बताई जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा, किसी भारत स्थिति मिलिट्री हार्डवेयर कंपनी को दिया गया, यह अबतक का सबसे बड़ा टेंडर है. इस आर्डर से वायुसेना (Indian Air Force) अपने पुराने लड़ाकू विमान मिग-21, मिग-23 और मिग-27 को बदलेगा.

2021 में दिया था 83 विमानों आर्डर

इससे पहले साल 2021 में भारत सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को तेजस विमान का आर्डर दिया था. यह सभी 83 लड़ाकू विमान 2028 तक वायुसेना में शामिल हो जायेंगे. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को इसके लिए 46 हजार 898 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. वहीं तेजस LCA मार्क-1A के लिए 65 हजार करोड़ का टेंडर जारी किया गया है.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को टेंडर पर विचार करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है.

तेजस LCA मार्क-1A विमान मेक-इन-इंडिया इनिशिएटीव का अच्छा उदाहरण है क्योंकि इसके  65% से ज्यादा पार्ट भारत में बने है. लगभग चार महीने पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तेजस LCA मार्क-1A लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जिसके बाद अब इसके खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी दी गयी है.

Tejas Fighter Plane Indian Air Force