प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10 हजारवां जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया है. ऑनलाइन तरीके से झारखंड के देवघर एम्स में इस केंद्र का शुभारंभ किया है.
यह जन औषधि केंद्र की संख्या 10 हजार से 25 हजार तक बढ़ाने की परियोजना का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से ही इस परियोजना का शुभारंभ किया है.
देवघर में शुरू हुए इस पीएम जन औषधि केंद्र के मॉडल के आधार पर ही देश भर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. निर्माण के लिए कई शहरों में काम शुरू कर दिया गया है.
देवघर एम्स कैंपस में जन औषधि केंद्र अमृत फार्मेसी के बगल में बनाया गया है. इस केंद्र के शुरू होने से अब लोगों को कम दाम में महंगी दवाइयां मिलेंगी. जन औषधि केंद्र के नोडल अधिकारी सुमित पांडे ने बताया की दवाइयां में 50% से 90% तक की छूट दी जाएगी. लोगों को महंगी दवाइयां का बोझ नहीं चलना पड़ेगा.
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया भी मौजूद रहे.