झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को चुनावी मौसम में ईडी ने बड़ी टेंशन दे दी है. ईडी ने मंत्री आलमगीर को समन भेजा गया है. ईडी ने मंत्री आलमगीर को 14 मई को हाजिर होने के लिए कहा है. मंत्री आलमगीर आलम को 14 मई की सुबह 11:00 बजे ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया गया है.
आलमगीर आलम के नीजी सचिव संजीव लाल समेत 6 लोगों के ठिकानों से ईडी ने बीते दिनों ही करोड़ों रुपए हासिल किए थे. 6 मई को ईडी ने 6 लोगों के 9 ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपए कैश बरामद किए थे. कहा जा रहा है कि इसी मामले में अब ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री को भी तलब किया है. पहले ही इस मामले में ईडी नै आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 13 मई तक की रिमांड ली है. ईडी पूछताछ में दोनों से यह खंगालने की कोशिश कर रही है कि कहां से यह करोड़ों रुपए आए? कमीशन की राशि कहां-कहां भेजी गई और भी कई बिंदुओं पर ईडी की पूछताछ जारी है.
यह पूरा मामला अवैध खनन के मामले की जांच से जुड़ा हुआ है.