झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव और उनके घरेलु सहायक के घर ईडी ने दबिश की थी. इस दबिश में ईडी ने घरेलू सहायक के घर से करोड़ों रुपए के नोट बरामद किए थे. झारखंडी ईडी ने कुल 32 करोड़ रुपए के नगदी निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट से बरामद किए थे. सोमवार की छापेमारी के बाद ईडी ने आज निजी सचिव और घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने रात भर संजीव लाल और जहांगीर आलम से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है.
32 करोड़ नगद बरामद
ईडी ने सोमवार को झारखंड के 9 अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी की थी, जिसमें जहांगीर आलम के फ्लैट से 32 करोड़ नगद बरामद किए गए थे. वहीं अन्य परिसरों से 3 करोड़ रुपए नगद बरामद किए थे. कुल मिलाकर ईडी ने 35.3 करोड़ रुपए छापेमारी कर बरामद किए थे. ईडी की छापेमारी का वीडियो, फोटो भी सोमवार से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जांच एजेंसी के अधिकारी बैग से नोटों की गड्डियां खाली कर गिन रहे थे. नगदी गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी, जिसमें 500-500 के नोटों के बंडल डालकर गिने जा रहे थे.
वही इस पूरे मामले पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस नेता आलमगीर आलम से पूछा गया तब उन्होंने इस पूरे मामले पर संलिप्तता से इनकार कर दिया. आलमगीर आलम ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.