झारखंड आ रहे है जेपी नड्डा संकल्प यात्रा के समापन और जनसभा में होंगे शामिल

शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में संकल्प यात्रा के समापन में शामिल होंगे. 28 अक्टूबर को यात्रा के समापन के मौके पर दोपहर 3:00 बजे जेपी नड्डा रांची के हरमू मैदान में मौजूद रहेंगे.

New Update
जे पी नड्डा की रांची में जनसभा

जेपी नड्डा की रांची में जनसभा

आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा देशभर के सभी राज्यों पर ध्यान दे रही है. बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी भाजपा ने अपनी पैठ जमाने की यात्रा शुरू कर दी है.

झारखण्ड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा की तरफ से शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में संकल्प यात्रा के समापन में शामिल होंगे. 

राज्य में चुनाव की तारीखों का अब तक एलान नहीं

28 अक्टूबर को यात्रा के समापन के मौके पर जेपी नड्डा दोपहर 3:00 बजे रांची के हरमू मैदान में शामिल होंगे. झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 17 अगस्त से 28 अक्टूबर तक राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प यात्रा की है. जिसका शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया है.

यात्रा में भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर राज्य सरकार के मोर्चा खोला. अपने इस यात्रा से भाजपा ने वोटरों को सीधे तौर पर जा कर साधने की कोशिश की है. राज्य में चुनाव की तारीखों का अब तक एलान नहीं हुआ है. मगर तैयारियां अभी से ही जारी हैं. 

आए दिन जेपी नड्डा, अमित शाह और खुद प्रधानमंत्री राज्यों में जनसभा संबोधित करते हुए नज़र आ रहे है. 

संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में जेपी नड्डा के अलावा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा शामिल रहेंगी.

BJP jharkhand news #jp nadda