कांग्रेस पार्टी को वादे करने में महारत हासिल है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़कर वादों के बदले गारंटी देने लगी है. इस लाइन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है.
जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि लूट की गारंटी सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार से लड़ने और आगामी चुनावों के लिए धन जुटाने के लिए कर्नाटक में एक एटीएम बनाया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के उदयपुर पहुंचे
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भ्रष्टाचार के एटीएम बनाने का आरोप लगाया है. इसमें मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्य को भी शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ लूट की गारंटी दे सकती है.
दरअसल, ये सब हाल ही में बेंगलुरु में आईटी विभाग की छापेमारी में मिले पैसों से दिख रहा है. अमित शाह का आरोप है कि ये पैसा कांग्रेस का है. पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों में टिकट वितरण का काम चल रहा है. राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रही हैं.
इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा उदयपुर में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
दरअसल, राजस्थान के मेवाड़ में बीजेपी अभी भी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस बार वह मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है. कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत की भी नजर इस सीट पर है. राज्य की अन्य पार्टियां भी इस सीट पर अपना दावा ठोकने को तैयार हैं.