बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसले अक्सर सुर्खियों में बन जाते हैं. केके पाठक के फैसले आते हैं और अगले दिन से ही उनका विरोध होना शुरू हो जाता है. केके पाठक ने नया फैसला स्कूल की टाइमिंग को लेकर लिया था, जिसमें गर्मी की छुट्टी के बाद सरकारी स्कूलों में स्कूल खुलने और बंद होने के समयों को बदला गया. केके पाठक के आदेश के अनुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल चलाया जा रहा है. इस नए आदेश को राज्य में लागू किया गया है, हालांकि इस आदेश का विरोध भी हो रहा है. केके पाठक के आदेश पर अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सवाल खड़ा किया है.
राहुल गांधी का सवाल
राहुल गांधी ने केके पाठक के आदेश के बाद अपने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि केके पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों की प्रताड़ना निंदनीय है. शिक्षक-शिक्षिकाओं की अपनी भी जिम्मेदारियां होती है. सवाल यह है कि इस नए आदेश से शिक्षकों के बच्चे अपेक्षित नहीं होंगे क्या? इतने मानसिक तनाव में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियां को सही निर्वहन कर पाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका उत्तर देना चाहिए.
30 जून तक लागू रहेगा नया समय
केके पाठक के इस आदेश के बाद विपक्ष ने पूरा दोष नीतीश सरकार पर मढ़ा है और इस आदेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शिक्षा विभाग का आदेश 16 मई से 30 जून तक राज्य में लागू रहेगा. भीषण गर्मी के चलते स्कूल प्रभावित न हो इसी वजह से शिक्षा विभाग ने सुबह 6:00 बजे से स्कूलों को संचालित करने का निर्णय लिया गया था. यह निर्णय सभी प्राथमिक, मॉडल, हाई स्कूल और संस्कृत विद्यालयों में लागू किया गया है. सुबह 6 बजे से 12 बजे के बीच क्लास का समय है, 10 से 10:30 बजे तक बच्चों को मिड डे मील का समय दिया जाएगा.