ललन सिंह: नीतीश पर पीछे से किया हमला, 2024 चुनाव में भारत होगा बीजेपी मुक्त

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के बीजेपी से दोस्ती के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नीतीश कुमार पर पीछे से हमला किया था.

New Update
नीतीश के बयान पर बवाल

नीतीश के बयान पर बवाल

गुरुवार को नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति के सामने भाजपा के साथ अपनी दोस्ती को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उनके बयान के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे. कि मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि भाजपा और हमारी दोस्ती जिंदगी भर की रहेगी. उनका बस इतना कहना था कि राज्य के सियासत की गलियों में बयानबाज़ी और कयास शुरू हो गए.

जदयू, भाजपा और राजद पार्टियों की तरफ से लगातार बयान आने शुरू हो गए. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा के साथ नीतीश कुमार की दोस्ती के बयानों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के नेता के साथ मिलकर नीतीश कुमार पर पीछे से वार किया था.

2024 चुनाव में भारत होगा बीजेपी मुक्त

नीतीश कुमार भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे. उनका बस एक ही लक्ष्य है की भारत को 2024 के चुनाव में भाजपा मुक्त बनाना है. भारतीय जनता पार्टी को लेकर नीतीश कुमार ने कोई चर्चा नहीं की थी. मुख्यमंत्री ने बस व्यक्तिगत संबंध को लेकर कहा था. मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की तरफ नहीं देख रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहां कि नीतीश कुमार सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर अपने संबंधों को लेकर कह रहे थे. राजनीतिक लड़ाइयों के पीछे व्यक्तिगत संबंध हमारे अच्छे हैं.

नीतीश कुमार के भाजपा में आने को लेकर किया इनकार

बीते दिन भाजपा के सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार के भाजपा में आने को लेकर इनकार किया था. अब ये कितना व्यक्तिगत बयान है और कितना चुनावी ये तो आने वाला चुनाव ही बताएगा.

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही बिहार में सियासत गर्म होती नजर आ रही है. कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन भी थम रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जदयू के करीबी नेता ललन पासवान ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. सम्राट चौधरी सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में ललन पासवान ने भाजपा की  सदस्यता हासिल की है. 

BJP JDU nitishkumar