बीते दो महीने से ईडी के रिमांड में रहे हेमंत सोरेन के खिलाफ आज चार्जशीट दाखिल किया जाएगा. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी पीएमएलए कोर्ट में जमीन घोटाला मामले में चार्जशीट फाइल करेगा. हेमंत सोरेन पर रांची के बड़गई अंचल के 8.46 एकड़ के जमीन घोटाला मामले का आरोप है. इस मामले में जांच एजेंसी ने 60 दिनों तक हेमंत सोरेन से पूछताछ की है.
हेमंत सोरेन के 60 दिनों की न्यायिक हिरासत आज यानी 30 मार्च को खत्म हो रही है. नियम के अनुसार किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट फाइल करना अनिवार्य होता है. ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है, अब बस जांच की पूरी चार्टशीट दाखिल करने का काम बचा हुआ है.
डिजिटल साक्ष्य में हेमंत सोरेन के खिलाफ मिले सबूत
ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में बताया था कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में आरोपी है. बड़गई के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के ठिकाने से बरामद दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य में हेमंत सोरेन के खिलाफ सबूत मिले हैं. ईडी ने बताया कि हेमंत सोरेन ने 8.46 एकड़ विवादित जमीन को हड़पने के लिए उस पर बाउंड्री करवा दी थी. बस कागजों की हेरा फेरी बची हुई थी, तब तक पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया.
ईडी अपनी चार्जशीट में हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद रुपयों और गाड़ी का भी जिक्र कर सकती है. साथ ही जमीन घोटाला से सम्बंधित दस्तावेजों को भी चार्जशीट में जोड़ा जाएगा.
हालांकि पूर्व सीएम से लंबी पूछताछ के बावजूद भी ईडी ने कहा था कि कई बिंदुओं पर हेमंत सोरेन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे. 3 फरवरी से हेमंत सोरेन से इस मामले में पूछताछ शुरू की गई थी. हेमंत सोरेन ने ईडी के द्वारा लगाया के सभी आरोपों को खारिज किया था.