बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी को आज लोकसभा चुनाव के लिए सीट मिल गई. एनडीए ने लोकसभा चुनाव में मांझी को गया सीट से चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. गया सीट से चुनाव लड़ने के लिए खुद पूर्व सीएम मांझी मैदान में उतरेंगे.
जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष कुमार सुमन ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गया लोकसभा सीट से जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे. हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच में जाएगा.
गुरुवार को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इस बात का निर्णय लिया गया है. एनडीए में गया लोकसभा से हम पार्टी को जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. सुमन ने आगे कहा कि गया जिले से अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा. हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना, गरीबों की आवाज को मुख्य एजेंडा बनाना है.
संतोष सुमन ने बताया कि 28 मार्च को मांझी गया के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
गया लोकसभा सीट से साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जीतन राम मांझी उतरे थे. जदयू ने मांझी को गया सीट की कमान सौंप थी, लेकिन वह चुनाव में हार गए थे. जीतन राम मांझी को हरि मांझी से चुनाव में शिकस्त मिली थी.