Nepal News: नेपाल में फिर हेलीकॉप्टर क्रेश, विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत

Nepal News: बुधवार दोपहर नुवाकोट में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चार चीनी नागरिक समेत एक पायलट की मौत हो गई. एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर राजधानी काठमांडू से रसुवा जा रहा था.

New Update
नेपाल में फिर हेलीकॉप्टर क्रेश

नेपाल में फिर हेलीकॉप्टर क्रेश

नेपाल में इन दिनों विमान दुर्घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. नेपाल में एक बार फिर एक विमान क्रैश हो गया. बुधवार दोपहर नुवाकोट में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चार चीनी नागरिक समेत एक पायलट की मौत हो गई. एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर राजधानी काठमांडू से रसुवा जा रहा था. हेलीकॉप्टर ने दोपहर 1:45 पर त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के करीब 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया.

हेलीकॉप्टर क्रैश की जानकारी के बाद रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. हादसा किस कारण से हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. क्रश में हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल गया था, जिस कारण शवों की पहचान भी नहीं हो पाई है.

हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद नेपाल पुलिस की ओर से बयान सारी करते हुए बताया गया कि हेलीकॉप्टर एयर डायनेस्टी के 9एन एजेडी नुवाकोट के शिवपुरी पहुंचा और यही दुर्घटना का शिकार हुआ.

बता दें कि नेपाल में दो हफ्ते पहले भी 24 जुलाई को एक प्लेन क्रैश हुआ था. इस प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई थी. प्लेन ने सुबह 11:00 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ मिनट के अंदर क्रश हो गया. यह प्लेन 9N AME सौर्य एयरलाइंस का था. हादसे में मरे 17 लोग एयरलाइन के स्टाफ थे. 22 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था.

helicopter crash in Nepal Nepal News