Protest: पुलिस के डंडे से फूटा आंगनबाड़ी सेविका का सिर, प्रशासन बना मूकदर्शक

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के प्रदर्शन में पुलिस प्रसाशन हावी होती हुई नज़र आ रही है. पुलिस के बल प्रयोग में मुजफ्फरपुर औराई से आए आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा को सिर में गंभीर चोट आई है.

New Update
आंगनबाड़ी सेविका घायल

पुलिस के डंडे से फूटा आंगनबाड़ी सेविका का सिर

पटना में सुबह से चल रहे आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के प्रदर्शन में पुलिस प्रसाशन हावी होती हुई नज़र आ रही है. 

मंगलवार की सुबह विधानसभा का घेराव करने पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पानी के बौछार में एक आंगनबाड़ी सेविका बेहोश हो गई. बेहोश सेविका को महिला पुलिस ई-रिक्शा से अस्पताल ले कर पहुंची.

वाटर कैनन के इस्तेमाल से बेहोश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
वाटर कैनन के इस्तेमाल से बेहोश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

विधानसभा से हटने के बाद सभी सेविका-सहायिका डांकबंगला चौराहे पर धरना देने बैठ गई हैं. पुलिस के बल प्रयोग में मुजफ्फरपुर औराई से आए आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा को सिर में गंभीर चोट आई है. घायल सेविका को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस ने एम्बुलेंस भी नहीं बुलाई जिसके बाद आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने खुद घायल साथी को अस्पताल पहुंचाया है. 

दरअसल पुलिस सुबह 10 बजे से ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं को डाकबंगला चौराहे से हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी सहायिकाएं अपने मानदेय, वेतन और सरकारी कर्मचारी की मांगों को लेकर अड़ी हुई हैं. 

शहर के मुख्य चौराहे पर धरने से यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है.

patna anaganbadi sweika dankbangla