भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन शनिवार को मैच हुआ. मैच में भारत ने पकिस्तान को 7 विकेट से हराया. मैच तो हो गया लेकिन इसके बीच से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में 'जय श्री राम' के नारे को लेकर विवाद हो गया है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भारत-पाक के मैच में जीत के बाद 'जय श्री राम नारा' लगाने पर पोस्ट किया है. राजदीप ने कहा है कि किसी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने के लिए नारे के रूप में जय श्री राम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है. जो ज्ञान लाते हैं शत्रुता पैदा नहीं करते हैं.
मेरे रंग, मेरे धर्म, मेरे देश और संस्कृति का अपमान
भारत के क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने टिप्पणी करते हुए कहा की 'जय श्री राम' के नारे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक नहीं उड़ा. उन्होंने राजदीप पर हमला करते हुए यह भी कहा है कि काश सरदेसाई अपने पिता से क्रिकेट के बारे में कुछ सिख पाते.
शिवरामकृष्णन एक बात यह भी कही मैं जब 16 साल का था. तब मेरे साथ जो दुर्व्यवहार पाकिस्तान में हुआ था. वह सिर्फ मैं ही जानता हूं. मेरे रंग, मेरे धर्म, मेरे देश और संस्कृति के लिए मुझे अपमानित किया गया था. आपने ऐसा अनुभव कभी नहीं किया है तो आप इस बारे में ना बोले.
शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच में मैच में मोहम्मद रिजवान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. जिसके बाद वह पवेलियन के ओर जा रहे थे. तभी समर्थकों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे.