बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) ने शुक्रवार को शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. क्लास 1 से 5 तक के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें 93.39 प्रतिशत शिक्षकों को सफलता मिली है.
26 फरवरी से 6 मार्च के बीच में राज्य में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में 1,48,845 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे, इनमें से 1,39,010 शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं.
सक्षमता परीक्षा में 1 से 5 क्लास तक के लिए हिंदी के 1,29,439 शिक्षकों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 1,22,347 शिक्षक पास हुए हैं. उर्दू के लिए 19,317 शिक्षकों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 16,575 शिक्षक पास हुए हैं. बोर्ड के विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा में 9,835 शिक्षक फेल हुए हैं. फेल हुए नियोजित शिक्षक आगे की 4 परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं.
सक्षमता परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एससी-एसटी के लिए 32%, दिव्यांग के लिए 32 और महिला शिक्षक के लिए 32% पासिंग मार्क्स था.
नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षा विभाग सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराएगा, इसके लिए शिक्षकों को सूचना दी जाएगी.
जो भी नियोजित शिक्षक अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन कराया गया था.