सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, कक्षा 9-10 में कितने शिक्षक हुए पास

BSEB ने मंगलवार को सक्षमता परीक्षा के कक्षा 9-10वीं और 11-12वीं के परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया है. 9-10वीं में कुल 20,842 शिक्षक और 11वीं-12वीं में 5,313 शिक्षक पास हुए हैं.

New Update
सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी

सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को सक्षमता परीक्षा के कक्षा 9 और 10वीं के परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा में कुल 20,842 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें से 20,354 शिक्षकों को सफलता मिली है. 

Advertisment

कक्षा 9 और 10वीं में शिक्षकों के पासिंग प्रतिशत की बात करें तो यह 98 फीसदी रहा. इसके अलावा 488 शिक्षकों को परीक्षा में असफलता हाथ लगी है. असफल शिक्षकों को आने वाले सक्षमता परीक्षा में शामिल होकर पास होना होगा. 

बोर्ड के जारी किए हुए रिजल्ट के अनुसार बांग्ला, नृत्य, ललित कला की परीक्षा में सभी शिक्षक पास हुए हैं. कक्षा 9वीं और 10वीं में कुल 16 विषयों की परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिनमें सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, संगीत, अर्थशास्त्र, इतिहास शामिल है.

11वीं-12वीं के सक्षमता परीक्षा में 5,467 शिक्षक शामिल

Advertisment

इसके अलावा बिहार बोर्ड ने कल रात 12:00 बजे 11वीं और 12वीं के भी सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. 11वीं-12वीं के सक्षमता परीक्षा में कुल 5,467 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 5,313 शिक्षक पास हुए हैं. परीक्षा में अकाउंटेंसी में 331, बंगाल में 1, भोजपुरी में 1, वनस्पति में 162, बिजनेस स्टडीज में 3, इतिहास में 865, दर्शनशास्त्र में 31 समेत 21 विषयों में शिक्षकों को सफलता मिली है.

परीक्षा में शामिल हुए शिक्षक सक्षमता परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट - पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिसके लिए शिक्षक अपने एप्लीकेशन नंबर और अपना डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देख सकेंगे.

बता दें कि 26 फरवरी से 6 मार्च तक राज्य में सक्षमता परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 3 लाख के करीब शिक्षक शामिल हुए थे. परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे थे. प्रश्नों को हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया गया था. परीक्षा को कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी बोर्ड में आयोजित कराया गया था.

बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि अभी रिजल्ट औपबंधिक है. सफल शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी, उसके बाद शिक्षा विभाग शिक्षकों को जिला आवंटित करेगा.

इसके पहले बोर्ड ने 30 मार्च को कक्षा 6 से 8 तक के लिए सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट को जारी किया था. जिसमें 23,873 शिक्षकों में से 22,941 शिक्षक पास हुए थे.

Competency test result Result of competency test bihar exam result