राष्ट्रीय जनता दल के रोहतास जिले के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने धार्मिक रूप से विवादित बयान दिया है. फतेह बहादुर सिंह ने देवी दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. और कहा है कि मां दुर्गा महज एक कल्पना हैं और उनका कोई अस्तित्व नहीं है. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी है.
फतेह बहादुर सिंह ने महिषासुर का वंशज बताया
इतना ही नहीं, उन्होंने देवी दुर्गा को काल्पनिक बताया है और खुद को महिषासुर का वंशज बताया है. राजद विधायक ने यह भी कहा है कि अगर देवी दुर्गा वास्तव में मौजूद हैं तो उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान देश की रक्षा क्यों नहीं की. यदि वह तीनों लोकों की देवी हैं तो तीनों लोक भारत में ही क्यों हैं.
फतेह बहादुर से जनता से माफी मांगने को कहा- बीजेपी
विधायक के इस बयान से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. रोहतास में लोग राजद विधायक का पुतला फूंक रहे हैं, और उनके खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. राजद विधायक के इस बयान पर रोहतास के डेहरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. बीजेपी ने फतेह बहादुर से जनता से माफी मांगने को कहा है.
फतेह सिंह ने लोगों की आस्था के पर्व दुर्गा पूजा को भी फिजूलखर्ची का आयोजन बताया है. इससे पहले भी बिहार राजद के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हुए इसे घृणा ग्रंथ बताया था. उस वक्त भी देशभर से लोगों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की थी.