सहरसा: 20 साल बाद नीतीश कुमार और आनंद मोहन ने साझा किया मंच, जेल से कराए है रिहा

नीतीश कुमार और आनंद मोहन: शुक्रवार को सीएम सहरसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम सहरसा के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पैतृक गांव पंचगछिया गए. जहां नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादाजी की मूर्ति का अनावरण किया. 

New Update
मुख्यमंत्री और आनंद मोहन एक साथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आनंद मोहन एक साथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सालों के बाद बाहुबली सांसद आनंद मोहन के साथ मंच साझा कर रहे हैं. शुक्रवार को सीएम सहरसा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम सहरसा के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पैतृक गांव पंचगछिया गए. जहां नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के दादाजी और पूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम बहादुर सिंह के मूर्ति का अनावरण किया.

सीएम नीतीश कुमार और आनंद मोहन का राजनीतिक रिश्ता बहुत गहरा

आनंद मोहन ने मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सीएम को आमंत्रण दिया था. जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया था. सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद के दादाजी के साथ ही चाचा पद्मानंद सिंह की मूर्ति का भी अनावरण किया. सहरसा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे.

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह सहरसा दौरा पूरी तरह से राजनीतिक है. बीते दिन ठाकुर का कुआं विवाद में राजद और आनंद मोहन के बीच रिश्ते थोड़े खराब भांपे गए थे. जिसे सीएम सुलझाने में लगे हुए हैं. 

सीएम और आनंद मोहन का राजनीतिक रिश्ता बहुत गहरा है. पूर्व सांसद जब जेल में थे, तब नीतीश कुमार ने उन्हें रिहा कराने के लिए नियमों में संसोधन करा कर उन्हें रिहा करवाया था. रिहाई के बाद आनंद मोहन ने खुले तौर पर कई जगह पर नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया था.

Nitish Kumar anand mohan saharsa