पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल दो हफ्ते बाद खत्म हो गयी है. अपनी मांगों को लेकर निगम के सफाई कर्मचारी 14 दिन की हड़ताल पर चले गये थे. जिसके बाद पटना में कूड़ा उठाव का काम पूरी तरह से ठप हो गया. शहर की हर सड़क और हर मोड़ पर गंदगी और कूड़ा फैला हुआ था. हालांकि निगम ने इस पर काबू पाने के लिए सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाया था, लेकिन फिर भी शहर कूड़े से भरा हुआ था.
सफाई कर्मियों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी
हड़ताल खत्म होने के साथ ही करीब 4,000 सफाई कर्मियों काम पर लौट आये हैं. सफाई कर्मियों ने बताया कि वे दो दिनों के अंदर शहर को फिर से स्वच्छ व कचरा मुक्त बनायेंगे. इससे पहले भी सफाई कर्मचारियों ने पटना मेयर से बात की थी लेकिन बातचीत सफल नहीं रही.
हड़ताल समाप्ति की घोषणा नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने प्रेस वार्ता के दौरान की. सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांगों पर कुछ समझौता करते हुए हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है, जिसमें दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब उन्हें 500 रुपये प्रति दिन की दर से दी जाएगी. इसके साथ ही साल में दो बार सैलरी बढ़ाने का भी फैसला किया गया है. आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन का भुगतान सीधे खाते में किया जाएगा.
फैसले के बाद सफाई कर्मचारी संघ के नेताओं और मेयर सीता साहू ने संघ के लोगों को माला और मिठाई देकर दोबारा स्वागत किया.