लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह चर्चा में बने हुए है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने यहां से निर्दलीय नामांकन भरा था, जिसके बाद गुपचुप तरीके से अपनी मां प्रतिमा देवी को भी इस सीट से नामांकन दाखिल करा दिया था. 14 मई को प्रतिमा देवी ने भी काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था.
पवन सिंह के इस कदम से यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या पवन सिंह काराकाट से नामांकन वापस लेंगे और क्या अपनी मां को यहां से जिताने में मदद करेंगे? दोनों मां-बेटे के नामांकन को स्वीकार भी किया गया था. इसके बाद चर्चा यह भी हो रही थी पवन सिंह काराकाट से पीछे हट जाएंगे. लेकिन आज यह साफ़ हो गया कि काराकाट की सीट से चुनाव कौन लड़ेगा.
पवन ही रहेंगे उम्मीदवार
काराकाट सीट से लड़ने के लिए पवन सिंह ही उम्मीदवार बने रहेंगे. आज उनकी मां प्रतिमा ने इस सीट से अपना नाम वापस ले लिया है.
बुधवार को ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी मां के चुनाव लड़ने की वजह बताई थी. मां के नामांकन दाखिले वाले सवाल पर पवन सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया था कि इसके पीछे की वजह क्या है, यह भी हम ही बताएं? आप लोग थोड़ा सोच नहीं सकते? उन्होंने आगे कहा था कि हर इंसान अपने जीवन में सब कुछ सोच समझ कर चलता है और चलना भी चाहिए, चाहे वह हम हो या कोई और उसके अलावा और कोई बात नहीं है.
पवन सिंह ने कहा था कि बिहार में सभी जान रहे हैं कि मेरे चुनाव लड़ने में कितनी बधाएं आ रही थी. इन्हीं बाधाओं से बचने के लिए मैंने अपनी मां का भी नामांकन यहां से कराया. चुनाव में आ रही बाधाओं को देखते हुए पवन सिंह की मां ने काराकाट सीट के लिए निर्दलीय नामांकन भरवाया है.