मौसम: राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश, पटना में रिकॉर्ड तेज़ बारिश

मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर के लिए भी समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया जिले में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

New Update
नीतीश कुमार का काफिला रुका

नीतीश कुमार का काफिला रुका

बिहार से जाने के लिए मानसून ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी. तभी मानसून का मन पलटा और वह एक बार फिर राज्य में हावी होता हुआ नजर आया है.

सोमवार की रात राज्य में कई जगहों पर तेज आंधी और मूसलाधार बारिश हुई. पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के कई जिलों में मानसून मेहरबान है. पटना में बारिश के साथ-साथ कई जगह पर ओले गिरने की भी ख़बर है. वहीं जिले में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी.

बारिश और आंधी की वजह से पटना के कई इलाकों में पेड़ गिर गये है. साथ ही पोल और तार टूटकर भी गिरे है.

मुख्यमंत्री को सचिवालय तक पैदल चलना पड़ा

पटना के गांधी मैदान के इलाके में भी क्षतिग्रस्त तार को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. मुख्य सचिवालय के रास्ते में पेड़ गिर जाने की वजह से नीतीश कुमार का काफिला रुक गया. इसके बाद मुख्यमंत्री को सचिवालय तक अपना काफिला छोड़कर पैदल ही जाना पड़ा.

राज्य में अचानक इस तरह से मौसम बदलने की वजह से 22 जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश की वजह धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.

मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर के लिए भी समस्तीपुर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया जिले में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Bihar NEWS storm