रांची महिला एशिया हॉकी के महाकुंभ के लिए सज-धज कर तैयार है. 27 अक्टूबर से रांची के एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेल संग्राम का आयोजन किया गया है. पहली बार इतने बड़े आयोजन को लेकर रांची में तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर हैं. राजधानी के कई रोड को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.
झारखंड सरकार ने महिला एशिया हॉकी के सभी मैच में लोगों को नि:शुल्क स्टेडियम में एंट्री देने की सुविधा दी है. क्षमता के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टेडियम में लोगों को एंट्री मिलेगी.
5 नवंबर को वीमेंस एशियन चैंपियन ट्रॉफी 2023 फाइनल मैच
27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में 6 देशों की महिला खिलाड़ी 20 मैच खेलेंगी. इन 6 टीमों में भारत, जापान, चीन, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड शामिल है. इस दौरान रांची हॉकी का हॉटस्पॉट बना रहेगा. पहला मैच 27 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से जापान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच उसी दिन 6:15 पर शाम में खेला जाएगा. और रात को 8:30 बजे से तीसरा मैच खेला जाएगा. इस तरह से हर दिन 3 हॉकी मैच खेला जाएगा.
27 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक लीग मैच खेले जाएंगे. 4 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं 5 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
हॉकी का आयोजन को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. मोरहाबादी एसएसपी आवास से लेकर बापू वाटिका तक जाने वाले रोड को रिजर्व कर दिया गया है. करम टोली एसएसपी आवास और डीसी आवास से स्टेडियम जाने वाला रास्ते पर एंट्री को बंद कर दिया गया है.